रूड़की।मेथोडिस्ट गर्लस कॉलेज में कंबल वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसके मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि सामाजिक समरसता के बिना देश का विकास संभव नहीं है, इसलिए हमे सारे भेदभाव मिटाकर सभी वर्गों के साथ समरसता का भाव रखना होगा। राष्ट्र के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभानी होगी।
उन्होंने कहा कि मेथोडिस्ट कॉलेज में कम्बल वितरण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरे मनोयोग से किया। मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा अतिथि ने कहा कि यह देश महात्मा बुद्ध व बालार्क ऋषि की तपोभूमि व कर्मभूमि रही है, इसलिए यहां जो समरसता का भाव दिखाई देता है वह शायद ही कहीं और देखने को मिले। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके, इसके लिए प्रशासन तत्पर है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।