
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने आज बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में वरिष्ठ पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया।
इस बैठक में प्रवासी कार्यकर्ता विभाग के प्रभारी लोकेश शर्मा और राहुल शर्मा से उनकी मुलाकात हुई, जिसमें आगामी चुनाव को लेकर संगठनात्मक रणनीति, बूथ स्तर पर मजबूती, और केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक प्रभावी रूप से पहुँचाने की योजना पर गहन चर्चा हुई।
विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश, समर्पण और अनुशासन ही पार्टी की सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्यों पर विश्वास करती है, और इस बार भी भाजपा के नेतृत्व वाला NDA गठबंधन प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनसंपर्क अभियान में पूरी निष्ठा और ऊर्जा के साथ जुटें ताकि “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” का मंत्र बिहार की धरती पर और मजबूत हो सके।