
रूड़की।उत्तराखंड के किसानों के लिए तीन लाख का ब्याज मुक्त ऋण वितरण शनिवार से शुरू हुआ।किसानों की आय दोगुना करने के प्रयासों में जुटी प्रदेश सरकार शनिवार को उन्हें दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना में तीन लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण की सौगात दीहै। प्रदेश में सौ स्थानों पर एक साथ होने वाले ऋण वितरण कार्यक्रम में 25 हजार किसानों को ऋण प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून के रेसकोर्स स्थित बन्नू स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में ऋण वितरण की शुरुआत करेंगे। वह वर्चुअल माध्यम से विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में मौजूद किसानों से संवाद भी करेंगे।वहीं रूड़की ब्लॉक सभागार में दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने लाभार्थी किसानो को चेक वितरित किए।
सरकार ने सहकारिता विभाग के माध्यम से संचालित दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना में किसानों को तीन लाख रुपये तक के ब्याजमुक्त ऋण मुहैया कराने का निर्णय लिया है। साथ ही कृषक समूहों को भी पांच-पांच लाख रुपये के ब्याजमुक्त ऋण वितरित किए जाएंगे।ये ऋण कृषि कार्यों के अलावा मत्स्यपालन, जड़ी-बूटी उत्पादन, मुर्गीपालन, मौनपालन आदि के लिए प्रदान किए जाएंगे।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को देहरादून से इस योजना की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री के हाथों करीब ढाई सौ किसानों को ऋण के चेक वितरित किए गए। यह कार्यक्रम सभी 95 विकासखंड मुख्यालयों और पांच अन्य स्थानों पर भी एक साथ हुआ। इनमें सांसद, विधायक, दायित्वधारी और अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।