
रुड़की/कुढ़नी (बिहार)। उत्तराखंड के रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा आज बिहार विधानसभा चुनाव के तहत कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र पहुँचे, जहाँ उन्होंने भाजपा प्रत्याशी एवं पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता के समर्थन में जनसंपर्क किया।
विधायक बत्रा ने कुढ़नी के विभिन्न बूथों पर कार्यकर्ताओं से संवाद किया और भाजपा की विकासपरक नीतियों को जनता के बीच पहुँचाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार तेज़ी से विकास के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है, और केदार प्रसाद गुप्ता जैसे अनुभवी व समर्पित जनप्रतिनिधि उस विकास को और गति देंगे।
इस अवसर पर विधायक बत्रा ने कहा, “भाजपा का उद्देश्य सत्ता नहीं, सेवा है। जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।”
उन्होंने क्षेत्रीय मतदाताओं से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि बिहार के हर वर्ग का उत्थान तभी संभव है जब एक मज़बूत और स्थिर सरकार बने।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान जनता ने भाजपा प्रत्याशी केदार प्रसाद गुप्ता के प्रति भरपूर उत्साह और समर्थन व्यक्त किया।