रूड़की।आज रूड़की में मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत घाट के निर्माण का शिलान्यास किया गया जिसमें मुख्य अतिथि नरेंद्र सिंह ठाकुर( मुख्यमंत्री सलाहकार )और माननीय नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने किया साथ में महापौर गौरव गोयल नूपुर वर्मा और चंद्रकांत भट्ट मौजूद रहे और साथ में नगर निगम की पुस्तक का विमोचन किया गया।
आपको बता दें की नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत से कुछ दिन पहले नगर निगम ऑडिटॉरीयम व घाटों के जीणोउद्धार के लिए घोषड़ा करवाई थी इसी के तहत आज चारों घाटों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया व ऑडिटॉरीयम के जीणोउद्धार का भी शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की रूड़की की प्रतिभा को उभरने का मौक़ा मिलेगा और पूरे भारत में रूड़की की प्रतिभाए अपनी पहचान बनाएँगी। बहुत दिनो से एक शहर में ऑडिटॉरीयम के निर्माण की माँग थी जो अब पूरी होने जा रही है। वहीं नगर विधायक बत्रा ने बताया की चरो घाटों को वाराणसी की तर्ज़ पे विकसित कराया जाएगा जिसमें की घाटों के किनारे पे रेलिंग,लाइट लगेंगी व सभी सुरक्षा मापदंड को अमल में लाया जाएगा जिससे की पर्यटक देश विदेश से रूड़की आएँगे और इससे यहाँ के लोगों को रोज़गार भी मिलेगा। नगर विधायक बत्रा ने कहा की त्रिवेंद्र रावत व मोदी की डबल एंजिन की सरकार से रूड़की का बहुत विकास हुआ है और आने वाले दिनो में और भी विकास कार्य दिखायी देगा। रूड़की के घाटों को वाराणसी के तर्ज़ पे विकसित करना हमारा लक्ष्य है ।आपको बता दें की इस अवसर पर नगर निगम की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।