
रूड़की।अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राममंदिर (Ram Mandir) निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के आवाहन पर श्री नरेंद्र,श्री अजित तथा श्री प्रवीण जी की उपस्थिति में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हेतु नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने दान दिया.
इस दौरान विधायक ने कहा कि भगवान राम हम सभी के आस्था का प्रतीक है जो प्रत्येक भारतीय के रग रग में बसे है. हम सब के लिए ये अत्यंत गर्व का विषय है कि आज हम इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बन रहे है. देश के प्रधानमंत्री मोदी एवं प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी की प्रेरणा से आज राम मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक भारतीय जाति धर्म से ऊपर उठ कर अपनी सामर्थ्य अनुरूप सहयोग प्रदान कर रहा है और आगे भी करता रहेगा.