
रूड़की।आज नगर में निशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घटान राज्य सभा सांसद नरेश बंसल और नागर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया।सिद्दपीठ काली मंदिर,पुराना अस्पताल वाली सड़क पर निशुल्क स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन भाजपा कार्यकरता ध्रुव गुप्ता के सौजन्य सेकिया गया।मंदिर में आयोजित चिकित्सा शिविर में निशुल्क ब्लड शुगर,वजन की जाँच,फिजिशियन, हड्डी रोग विशेषज्ञ व नेत्र रोग विशेषज्ञों ने मरीजों की जांच कर उचित परामर्श दिया।
शिविर में करीब 250 लोगों ने लाभ उठाया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि लगातार महंगी चिकित्सा के इस दौर में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर गरीब, असहाय व निर्धन लोगों के बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। अन्य संस्थाओं को निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर गरीबों की मदद करनी चाहिए।
सांसद नरेश बंसल ने कहा कि बीमारियों से पीड़ित मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में महिलाएं कई गंभीर रोगों से पीड़ित हो रही हैं। महिलाएं परिवार की रीढ़ हैं। ऐसे में महिलाओं को अपने स्वास्थ्य रक्षण व खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अभिषेक चंद्रा,प्रवीण सिंधु,राज्यमंत्री कल्पना सैनी,शोभाराम प्रजापति,सावित्री मंगला,संयोजक रामगोपाल कंसल,सह-संयोजक अजय गुप्ता,नवीन गुलाटी,संजय गिरी,गौरव कौशिक,सतीश कौशिक,आदि लोग मौजूद रहे।