केन्द्र सरकार का क्रांतिकारी फ़ैसला,कश्मीर में “धारा 370” का अंत।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने मुँह मीठा करा के सभी को दी बधाई।

रूड़की।आज पूरे देश के लिए ख़ुशी का लम्हा तब आया जब सुबह 11 बजे केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह ने राज्य सभा में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया और जम्मू कश्मीर और लद्दाख़ रीजन को अलग अलग हिस्सों में बाट उन्हें केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दे दिया। रूड़की में इस ख़बर के आते ही सभी रूड़की वासी झूमने लगे इसी कड़ी में नगार विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प ऑफ़िस में सभी भाजपा कार्यकर्ता व आम जनता का जमावड़ा लग गया। नगर विधायक ने भी सभी के साथ इस ख़ुशी के अवसर को साझा करते हुए उनका मुँह मीठा करवाया।

नगर विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो किया।भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास में यक़ीन रखती है।आज का दिन एक सुनहेरे अक्षरों में लिखा जाएगा ।

आपको बता दे की राज्‍यसभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. भारत के राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संवैधानिक आदेश में जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 हटाए जाने का आदेश दिया था. जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 के खंड एक को छोड़कर सभी प्रावधानों को खत्‍म कर दिया गया है. इसकी जानकारी गृह मंत्री ने सदन को दी. इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जम्‍मू-कश्‍मीर से अलग किया जा रहा है. गृह मंत्री के इस बयान के बाद राज्‍यसभा में जमकर हंगामा हुआ.

केंद्र सरकार के इस फैसले का देश के कई विपक्षी पार्टियों ने जमकर समर्थन किया है. समर्थन करने वालों में बीएसपी, बीजेडी, एआईएडीएमके, आम आदमी पार्टी, शिव सेना शामिल है. बहुजन समाज पार्टी ने केंद्र सरकार के इस फैसले का स्‍वागत करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने को लेकर बसपा सरकार के साथ है. बसपा सांसद सतीश चंद्र मिश्र ने राज्यसभा में कहा कि हमारी पार्टी इसका पूर्ण समर्थन करती है. हम चाहते हैं कि बिल पास हो. हमारी पार्टी धारा 370 बिल और अन्य विधेयक का कोई विरोध नहीं कर रही है।

इस अवसर पर नवीन गुलाटी, भरत कपूर, सरदार अमरजीत सिंह, मयंक मेहंदीरत्ता, अशोक अरोड़ा, भूपेंद्र पाल, राहुल आतिफ आदि लोग मौजूद रहे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *