विधायक प्रदीप बत्रा ने किया सोनाली पुरम वेलफेयर एसोसिएशन के भव्य दीपावली मेले का शुभारंभ

रुड़की। सोनाली पुरम वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा आयोजित भव्य दीपावली मेला रंग, रोशनी और उत्साह से भरपूर रहा। मेले का शुभारंभ विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि दीपावली का पर्व हमें प्रकाश, सकारात्मकता और एकता का संदेश देता है। इस तरह के आयोजन समाज में आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना को और मजबूत करते हैं।

मेले में स्थानीय कारीगरों और महिला उद्यमियों द्वारा स्थापित स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे, जहाँ स्वदेशी वस्तुएं, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। विधायक बत्रा ने सभी स्टॉलों का अवलोकन कर प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें आत्मनिर्भर भारत की दिशा में प्रेरणादायक बताया।

इस अवसर पर महापौर श्रीमती अनीता ललित अग्रवाल, श्री ललित मोहन अग्रवाल, पार्षद श्रीमती देवकी जोशी, पार्षद प्रतिनिधि श्री रमेश जोशी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

मेले के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने माहौल को और भी मनोरम बना दिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों और नृत्यों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के अंत में विधायक प्रदीप बत्रा ने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि, “सोनाली पुरम वेलफेयर एसोसिएशन समाज सेवा और सांस्कृतिक एकता का उत्कृष्ट उदाहरण है। ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को मंच और छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहन मिलता है।”

पूरे आयोजन के दौरान दीपों की जगमगाहट और उल्लास ने दीपावली के आगमन की झलक प्रस्तुत की।