रूड़की।आपको बता दे की राज्यसभा में भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने इसकी घोषणा की. भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने एक संवैधानिक आदेश में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का आदेश दिया था. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खंड एक को छोड़कर सभी प्रावधानों को खत्म कर दिया गया है. इसकी जानकारी गृह मंत्री ने सदन को दी. इसके साथ ही लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश के रूप में जम्मू-कश्मीर से अलग किया जा रहा है।
यह सब सच हुआ लेकिन इन सबसे परे इस सब के पीछे एक सच्चाई उआ कहें एक ज़िम्मेदारी हमारी भी है ।
इस ऐतिहासिक फेसले को सही साबित करना भी हमारी जिम्मेदारी है। भाषायी संयम बनाए रखें। कश्मीर वासियों को भी यह अहसास करवाएं कि हम आपके साथ है। प्लोट खरीदने जैसे लालची उपहास बनाकर घृणा मत बोईये। यह कोई कबड्डी का मैच नहीं था जो कोई हार गया है और उसे “हारग्या जी हार ग्या” कहकर चिढाओ। ऐसे संवेदनशील मुद्दों पर देश को एक रहना चाहिये।
ऐसे फैसले कभी किसी पार्टी के हित अहित के नहीं होते बल्कि देश के लिए होते है।जिस दिलेरी और भाव से फैसला लिया गया है उसे सही साबित कीजिये। फब्तियां कभी भी मोहब्बत के बीज नहीं बो सकती नफरत ही पैदा करेगी। गले लगाईये एक दूसरे को। ऐसा व्यवहार मत कीजिये जिसमें लगे कि किसी राज्य या देश पर विजय प्राप्त की है बल्कि वो व्यवहार कीजिये जो यह अहसास करवाये कि हम अपने ही घर में है।
देश को बधाई और शुभकामनाएँ
जय हिन्द जय भारत