रुड़की में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का विजयदशमी उत्सव धूमधाम से संपन्न — पथ संचलन और शस्त्र पूजन में उमड़ा जनसैलाब

रुड़की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गंगा बस्ती रुड़की द्वारा रविवार को विजयदशमी उत्सव बड़े हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने परंपरागत पथ संचलन निकाला और शस्त्र पूजन किया। कार्यक्रम का आयोजन बी.एस.एम. इंटर कॉलेज, रुड़की में किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में पदम कुमार गौतम जी (बेयर एडवाइजर / एडमिनिस्ट्रेटिव कंसल्टेंट, रिटायर्ड डायरेक्टर जी.ई.ए.आर. आर्मी) उपस्थित रहे, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. शैलेन्द्र जी (प्रांत प्रचारक, उत्तराखंड) ने संघ की विचारधारा और संगठन की शक्ति पर प्रकाश डाला।

विजयदशमी पर्व के उपलक्ष्य में निकले पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने गणवेश में भाग लेकर अनुशासन, एकता और देशभक्ति का शानदार प्रदर्शन किया। मार्ग में जगह-जगह नागरिकों ने पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया।

इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे। उन्होंने स्वयंसेवकों के जोश और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि “संघ के कार्यकर्ता समाज में समरसता और राष्ट्र निर्माण की प्रेरणा देते हैं। विजयदशमी का यह पर्व हमें सत्य, नीति और धर्म के मार्ग पर चलने की सीख देता है।”

कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य नागरिकों, संघ पदाधिकारियों और स्थानीय जनता की उपस्थिति से वातावरण राष्ट्रभावना से ओतप्रोत रहा।