
रुड़की। आदर्श नगर स्थित गोरखा कल्याण समाज समिति द्वारा आज दशहरा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक प्रदीप बत्रा उपस्थित रहे।
समारोह में क्षेत्रवासियों ने हर्षोल्लास के साथ विजयदशमी पर्व की बधाई दी और समाज में आपसी भाईचारे एवं सौहार्द बनाए रखने का संदेश दिया। विधायक प्रदीप बत्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी नागरिकों को दशहरे की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें अपने जीवन में भी सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय नागरिकों ने विधायक बत्रा का स्वागत किया और समाज के कार्यों पर चर्चा की। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और सामूहिक भोज के साथ हुआ।