उत्तराखंड विधानसभा सत्र (गैरसैंण) में प्रतिभाग करने पहुंचे नगर विधायक प्रदीप बत्रा कहा-विधानसभा सत्र में रुड़की के मुद्दों को मजबूती से उठाएँगे

गैरसैंण। उत्तराखंड विधानसभा सत्र ( गैरसैंण) के दौरान रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा सदन में पहुँचे। विधायक बत्रा ने क्षेत्र से जुड़े जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान और विकास कार्यों को गति देने के लिए वह सदन में पूरी मजबूती से अपनी बात रखेंगे।

उन्होंने भरोसा दिलाया कि रुड़की क्षेत्र के सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढाँचे से जुड़े विषयों पर सरकार का ध्यान आकर्षित कराया जाएगा, ताकि क्षेत्रवासियों को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।