जीडी गोयंका टॉडलर हाउस में नन्हें-मुन्नों ने दिखाई स्वतंत्रता की झलक, विधायक प्रदीप बत्रा बने मुख्य अतिथि,बच्चों की प्रतिभा को सराहा

रुड़की। जीडी गोयंका टॉडलर हाउस में स्वतंत्रता दिवस की थीम पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सजे होकर देशभक्ति गीतों, कविताओं और नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दीं। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई झांकियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और तिरंगे की शान को जीवंत कर दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा और समाजसेविका मनीषा बत्रा रहे। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बाल्यावस्था से ही देशप्रेम और संस्कारों को प्रोत्साहित करती हैं।

समाजसेविका मनीषा बत्रा ने बच्चों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक और देशभक्ति आधारित कार्यक्रम बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाते हैं।

स्कूल की डायरेक्टर आशा चंद्र ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि जीडी गोयंका टॉडलर हाउस सदैव बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है। उन्होंने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि इतनी छोटी उम्र में भी बच्चे देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन, अभिभावकगण और शिक्षक-शिक्षिकाएँ मौजूद रहे और बच्चों का उत्साहवर्धन किया।