
रुड़की। दिंनाक 16.08.2025ः- विधायक प्रदीप बत्रा के द्वारा पिछले कई वर्षों से अब्दुल कलाम चैक से कोर काॅलेज (पुराना एनएच-58) तक सड़क के चौड़ीकरण की मांग की जा रही थी चूंकि उक्त सड़क की चैडाई अत्यधिक कम होने से तथा वाहनों के गलत दिषा में चलने से सड़क पर जाम एवं दुघर्टनाए जैसी आदि घटनाए घटित हो रही है। दिनांक 29.07.2025 को आयुक्त महोदय, गढवाल मण्डल उत्तराखण्ड तथा दिनांक 14.08.2025 को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ वार्तालाप कर उक्त मार्ग के बारे में अवगत कराया।

जिसका मुख्यमंत्री धामी संज्ञान में लेकर रुड़की की नई पहचान, विकास का नया आयाम आगामी कुंभ मेला-2027 के लिए रिलायन्स पेट्रोल पम्प से कोर काॅलेज मार्ग (पुराना एनएच-58) तक सड़क का चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास किया तथा यह विकास कार्य रुड़की की सड़कों को सुगम और सुंदर बना रहे हैं, जिससे यातायात की समस्या दूर होगी और शहर की पहचान बढ़ेगी।
विधायक बत्रा ने कहा हम रुड़की को सीधे हाईवे से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि यहां के लोगों को यात्रा में कोई असुविधा न हो। देवभूमि के विकास के लिए समर्पित, उत्तराखंड सरकार रुड़की के लिए सदैव तटस्थ है। इस विकास के लिए हम समस्त क्षेत्रवासी मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।