रूड़की।रुड़की मिल्ट्री चौराहे से आगे जहाँ कभी सड़क पर पानी भरता था वहाँ दोनों तरफ हो रहा नालों का निर्माण कार्य हो रहा है। जल भराव की वजह से सड़क भी आए दिन टूट ज़ाया करती थी। अभी कुछ ही समय पहले नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने सड़क निर्माण कार्य पूरा कराया है।इस सड़क पे आए दिन कई हज़ार लोग गुजरा करते हैं जिनको की नाला निर्माण होने के बाद एक बड़ी राहत मिलेगी।
आपको बता दें की आज नगर विधायक बत्रा निरीक्षण करने पहचे जहाँ उन्होंने नाले के निर्माण का निरिक्षण किया। साथ ही उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कार्य में कोई कोतहायी न बरतने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। कार्य की गुणवत्ता को देखा तथा निर्देश देते हुए कहा कि संपूर्ण कार्य के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। कार्य में और अधिक तेजी लाकर शीघ्र से शीघ्र कार्य को मूर्तरूप दें।