रूड़की।आज नगर विधायक बत्रा ने भाजपा के साथियों के साथ गणेशपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी के मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण सुना।इस अवसर पर विधायक बत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि शीर्ष नेतृत्व के आशीर्वाद से हमने हर कार्य को पूरा किया है।
वैक्सीनेशन को लेकर ग्रामीणों से स्थिति जानी
– पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन की सेफ्टी देश के हर नागरिक को मिले, हमें लगातार प्रयास करते रहना है. कई जगहों पर टीका हिचकिचाहट को खत्म करने के लिए कई संगठन, सामाजिक संगठन के लोग आगे आए हैं और सब मिलकर के बहुत अच्छा काम कर रहे हैं. वैक्सीनेशन को लेकर पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र के दो लोगों से बात की और वैक्सीन लेने की अपील की.
पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया
– मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने वैक्सीनेशन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि 21 जून को वैक्सीन अभियान के अगले चरण की शुरुआत हुई और उसी दिन देश ने 86 लाख से ज्यादा लोगों को मुफ़्त वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बना दिया और वो भी एक दिन में. इतनी बड़ी संख्या में भारत सरकार की तरफ से मुफ़्त वैक्सीनेशन और वो भी एक दिन में! स्वाभाविक है, इसकी चर्चा भी खूब हुई है.
कोरोना को लेकर बोले पीएम मोदी
– कोरोना को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ हम देशवासियों की लड़ाई जारी है, लेकिन इस लड़ाई में हम सब साथ मिलकर कई असाधारण मुकाम भी हासिल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही हमारे देश ने एक अभूतपूर्व काम किया है.
पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह को याद किया
– मन की बात करते हुए पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह को याद किया. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया. पीएम मोदी ने मिल्खा सिंह के साथ की बातचीत को साझा किया. उन्होंने कहा कि जब वे अस्पताल में थे, तो मुझे उनसे बात करने का अवसर मिला था. बात करते हुए मैंने उनसे आग्रह किया था. मोदी ने कहा कि मैंने कहा था कि आपने तो 1964 में टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, इसलिए इस बार जब हमारे खिलाड़ी, ओलंपिक के लिए टोक्यो जा रहे हैं, तो आपको हमारे एथलिटों का मनोबल बढ़ाना है, उन्हें अपने संदेश से प्रेरित करना है.
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,पार्षद हेमा बिष्ट,पार्षद अमित प्रजापति,सुशील शर्मा आदि लोग मौजूद रहे