कुंढनी विधानसभा में भाजपा की संगठनात्मक बैठक — “हर बूथ पर जीत का संकल्प, विधायक प्रदीप बत्रा बोले-मोदी जी के साथ बिहार का विकास”

रुड़की। बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत कुंढनी विधानसभा के माधव नगर मंडल के बूथ संख्या 65 पर भाजपा की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक संपन्न हुई।

विधायक प्रदीप बत्रा ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर इस बैठक की जानकारी साझा करते हुए लिखा— “हर बूथ पर जीत का संकल्प, मोदी जी के साथ बिहार का विकास।”

बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी नेतृत्व में NDA सरकार की पुनः स्थापना हेतु बूथ स्तर पर विजय सुनिश्चित करने के स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए।

विधायक बत्रा ने कहा कि भाजपा का लक्ष्य है— हर बूथ पर जीत, जिससे बिहार की प्रगति एवं विकास की यात्रा निर्बाध रूप से आगे बढ़े। बैठक में कार्यकर्ताओं का उत्साह और समर्पण सराहनीय रहा।

इस अवसर पर विस्तारक बृजेश शुक्ला, मंडल अध्यक्ष दीपक पासवान, महामंत्री ज्वाला कुमार, 61 बूथ अध्यक्ष विनोद पासवान, 69 बूथ अध्यक्ष रजीत पासवान, 65 बूथ अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह सहित वरिष्ठजन एवं अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।