रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय(सेवा केंद्र) पर आज सुबह 10:00 बजे से शाम 3:30 बजे तक 18 प्लस वालों को फर्स्ट डोज और 45 प्लस वालों को फर्स्ट और सेकंड डोज दोनों लगायी जा रहीं है।भारी संख्या में लोग करोना का टीका लगवाने पहुँच रहे हैं सुबह से ही।लोगों में टीके लगवाने के प्रति उत्साह देखते ही बनता है। अभी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपने मन की बात कार्यक्रम में करोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को अपील की थी उन्हें जागरूक किया था।वहीं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने भी लोगों से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में आके टीका लगवाने के लिए अपील की है। उनका कहना है मात्र टीका ही एकमात्र विकल्प है करोना से बचाव का।आपको बता दें की नगर विधायक बत्रा के कैम्प कार्यालय पे करोना की वेक्सीनेशन लगाने के सभी इंतेजाम मौजूद हैं,लोगों की सुविधा के लिए टेंट,पंखा,ठंडा दूध का विशेष प्रबंध किया है। सेवा केंद्र में टीका लगवाने वाले सभी लोग उत्साहित नज़र आए औत संतुष्ठ नज़र आए।
इस अवसर पर राहुल चंदना,राजू,निशांत राणा,के.पी.सिंह,मयंक मेहंदीरत्ता,दिनेश,प्रेमा,मुकेश,नर्स आदि मौजूद रहे।