हरिद्वार।मंत्री परिवहन, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, निर्वाचन विभाग एवं मा0 प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार, उत्तराखण्ड सरकार यशपाल आर्य आज रोशनाबाद पहुँचे ।
रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट भवन सभागार, रोशनाबाद में जिला योजना संरचना वर्ष 2021-22 की ली बैठक। बैठक में बीजेपी विधायक प्रदीप बत्रा,सुरेश राठौर,कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन, आदेश चौहान,देशराज कर्णवाल,कॉंग्रेस विधायक फुरकान अली,और ममता राकेश और जिले के सभी अधिकारी मौजूद। सभी विधान सभा क्षेत्रों की समस्याओं पर हुआ विचार विमर्श।बैठक में जिला कलेक्टर सभागार रोशनाबाद मे कैबिनेट मंत्री एवं प्रभारी मंत्री हरिद्वार यशपाल आर्य ने हरिद्वार जिले के विधायक गण एवं डीएम सीडीओ एवं सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग की और विधायकों की अधिकारियों द्वारा जो समस्या थी उसको पूर्ण करने का आदेश दिया।रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने यह मुद्दा उठाया की गांव शहर में जल निगम द्वारा पाइप लाइन सड़कों को क्षतिग्रस्त करके और उसका कोई मरम्मत कार्य नहीं किया जाता वह सड़कों को मरम्मत करने की जल्द से जल्द कार्रवाई करें।साथ में प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि शहर में सीपीयू द्वारा जगह जगह चालान काटे जा रहे हैं जितना कोई भी उचित नहीं है इस करोना कॉल में आम जनता को परेशान किया जा रहा है कृपया इस कार्रवाई करें।
इस अवसर पर विधायक प्रदीप बत्रा,सुरेश राठौर,कुँवर प्रणव सिंह चैम्पियन, आदेश चौहान,देशराज कर्णवाल,कॉंग्रेस विधायक फुरकान अली,और ममता राकेश और जिले के सभी अधिकारी मौजूद।