रूड़की।आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रूड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा के कैम्प कार्यालय पे योग दिवस मनाया।नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि सभी को बधाई देता हूँ और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूँ,विधायक बत्रा ने कहा की – ‘आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है, तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है।’ दो वर्ष से दुनिया भर के देशो में और भारत में भले ही बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ हों, लेकिन योग दिवस के प्रति उत्साह कम नहीं हुआ है।
दुनियाभर में योग से प्रेम बढ़ा विधायक बत्रा ने कहा- दुनिया के अधिकांश देशों के लिए योग दिवस कोई उनका सदियों पुराना सांस्कृतिक पर्व नहीं है। इस मुश्किल समय में, इतनी परेशानी में लोग इसे भूल सकते थे, इसकी उपेक्षा कर सकते थे। लेकिन इसके विपरीत, लोगों में योग का उत्साह बढ़ा है, योग से प्रेम बढ़ा है।
आप भी “करें योग, रहें निरोग”,आइये, अपनी दिनचर्या में नियमित योग को अपनायें। भारतीय संस्कृति के अनुसार पौष्टिक आहार, नियमित व्यायाम, संयमित एवं अनुशासित जीवन से स्वस्थ एवं सुखद दीर्घायु जीवन की ओर अग्रसर हों।योग मनुष्य के शरीर, मन और आत्मा को ऊर्जा, ताकत और सौन्दर्य प्रदान करता है।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं