
रूड़की।बस अब इंतज़ार ख़त्म क्यों की आज से नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कैम्प कार्यालय(बायाँ नहर किनारा स्थित) पे निशुल्क करोना का टीकाकरण किया जाएगा। समय है सुबह 10:00 से दोपहर 4:00 बजे तक। यह खबर देते हुए विधायक बत्रा ने सभी से आग्रह किया कि वह अपने अपने आसपास के मोहल्लों में लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करे। उन्होंने कहा है कि सुरक्षा की दृष्टि से वैक्सीनेशन कराया जाना जरूरी है जो लोग वैक्सीनेशन कराने में झिझक रहे हैं निश्चित रूप से वह अपने जीवन को खतरे में डाल रहे हैं। जो लोग वैक्सीन नहीं लगवा रहे हैं । वह दूसरों के लिए भी खतरा पैदा कर रहे हैं । कोरोना संक्रमण को नष्ट करने के लिए शत प्रतिशत वैक्सीनेशन जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी लोगों के लिए निशुल्क वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कराया है। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है