नगर विधायक प्रदीप बत्रा गायत्री मंदिर में हवन यज्ञ में सम्मिलित हुए।

रूड़की।आज गंगा दशहरा के पावन अवसर पर रुड़की गायत्री मंदिर में विधायक प्रदीप बत्रा यज्ञ में सम्मिलित हुए।इस अवसर पर समाजसेविका श्रीमती मनीषा बत्रा भी यज्ञ में सम्मिलित हुई।विधायक बत्रा ने बताया की उन्होंने हवन यज्ञ में देश के लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।आपको बता दें की गंगा दशहरा का बहुत महत्व है ।

गंगा दशहरा का महात्म

धर्माचार्यों के अनुसार गंगा मां जिस दिन धरती लोक पर अवतरित हुई उस दिन एक साथ दस शुभ योग बने थे। माना जाता है कि गंगा दशहरा के दिन जो व्यक्ति गंगा स्नान करता है वो दस प्रकार के पापों से मुक्त हो जाता है। ये पाप हैं परस्त्री गमन, हिंसा, असत् भाषण, चोरी, चुगली करना, सम्पत्ति हड़पना, दूसरों को हानि पहुंचाना, किसी की बुराई करना, गाली देना तथा झूठा आरोप लगाना आदि। गंगा दशहरा के दिन स्नान के बाद यथाशक्ति दान अवश्य करना चाहिए,गंगा स्नान तभी पूर्ण माना जाता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *