रूड़की।रोटरी क्लब,रूड़की मिड्टाउन की ओर आज सरकारी विध्यालय संख्या -18,रामनगर,रूड़की परिसर में स्वछ शीतल पय जल सुविधा के लिए वॉटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया। यह वॉटर कूलर प्रफ़ेसर मलिक सोशल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के सौजन्य से लगाया गया। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया।।
इस दौरान लोगों को स्वच्छता, शिक्षा आदि केप्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने रोटरी के इस कार्य की काफी सराहना की और कहा कि जो काम हुआ है वो रोटरी क्लब के सहयोग से हुआ है। इस आधुनिक मूलभूत सुविधाओं से स्कूल के बच्चों काफी लाभ मिलेगा रोटरी क्लब का मक़सद है,स्कूलों में शिक्षा और अन्य व्यवस्था की गुणवत्ता बढ़ाकर ऐसे बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना, जो निजी स्कूलों में धन केअभाव में नहीं पढ़ पाते,रोटरी क्लब जनसरोकार से जुड़े कार्यों को गंभीरता से लेती है और पहल कर अंजाम तक पहुंचाती है।
प्रदूषणमुक्तशहर बनाने के लिए पौधारोपण भी किया गया तथा कूड़ा कूड़ेदान में डालने तथा कूड़े का सही प्रबंध पर वक्ताओं ने प्रकाश डाला।आमजन को प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने तथा उससे होने वाले दुष्प्रभाओं जैसे गायों का प्लास्टिक खा लेना, नालियों का जाम होनाआदि को बताया गया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष मनमोहन शर्मा,सचिव पवित्र अरोड़ा,डायरेक्टर अक्षय प्रताप सिंह,प्रोजेक्ट इंचार्ज सोहेब मलिक, डा०सुधीर चौधरी,रवि प्रकाश,पंकज गुप्ता,हिमांशु पुण्डीर,नदीम आदि लोग मौजूद रहे।