भारत विकास परिषद के होली मिलन समारोह में उड़ा गुलाल,नगर विधायक प्रदीप बत्रा रहे मुख्य अतिथि।

रूड़की।भारत विकास परिषद की ‘समर्पण’ शाखा का होली मिलन कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाया गया। इस दौरान गीत व नृत्य की प्रस्तुति ने समारोह में समां बांधा। वहीं, हास्य कविताओं ने श्रोताओं को खूब लोटपोट किया।इस कार्यक्रम का प्रारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन से किया गया। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा होली नृत्य एवं राधा कृष्ण झांकी की आकर्षण प्रस्तुतियां दी गई ।कार्यक्रम के दौरान पूरे वर्ष भर जिन महिला बच्चे और पुरुषों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया उन सभी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

आज शाम नगर में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुरू किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि होली रंगों का त्योहार होने के साथ हमें एकता का भी संदेश देता है। इसके बाद कलाकारों ने राजस्थानी लोकनृत्य निंबूड़ा-निंबूड़ा…, होली आई रे पिया जी के देश…की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोहा। इसके अलावा होली के नए व पुराने गीतों पर भी सभी झूमे। कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया। शाखा की सचिव श्रीमती मर्नेणालिनी शर्मा, अध्यक्ष श्रीमती वीना सिंह ,कोषाध्यक्ष डा०राजीव अग्रवाल ने सभी को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *