जो कहा वो किया। विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों द्वारा श्री संत गुरु रविदास घाट पर मूर्ति स्थापना की गयी।

रूड़की | आज नगर विधायक प्रदीप बत्रा के प्रयासों द्वारा श्री संत गुरु रविदास घाट पर मूर्ति स्थापना की गयी।कुछ दिन पहले रुड़की में नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने संत शिरोमणि रविदास घाट का विधिविधान से शिलान्यास एवं भूमि पूजन किया था। इस अवसर पर नगर विधायक बत्रा ने कहा की संत रविदास की मूर्ति की स्थापना के संकल्प को हमने पूरा किया. इससे नगर के लोगों ने खुशी जाहिर की है और उन्हें बधाई दी है.

 

इस मौके पर नगर विधायक बत्रा ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी महाराज हम करोड़ों भारतीयों की आस्था के प्रतीक हैं. वे न सिर्फ आध्यात्मिक जगत के आदर्श हैं, बल्कि सामाजिक प्रेम के पथ-प्रदर्शक व राष्ट्रीय एकता के सूत्र भी हैं. उनके गुरुभाई पूज्य कबीरदास ने उन्हें ‘संतों में रविदास’ कहकर उनकी श्रेष्ठता प्रमाणित की है. सिख धर्म के पवित्र धर्मग्रन्थ ‘गुरुग्रन्थ साहब’ में भी रविदास जी महाराज के लगभग 40 पद हैं.

आपको बता दें की कुछ दिन पहले रुड़की नगर निगम के सामने गंगनहर घाट पर संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और संत शिरोमणि रविदास महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर गंगनहर घाट पर मूर्ति स्थापित करने की मांग की। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को आशवस्त किया था कि संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा, जिसके चलते नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *