रूड़की।नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा आज प्रातः 10:00 बजे चंद्रपुरी वाल्मीकि धर्मशाला में जनता की समस्या निवारण हेतु एक कैंप का आयोजन किया गया।जिसमें सभी प्रकार की पेंशन,आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि की समस्याओं का समाधान किया। आपको बता दें की जिन लोगों को आधार कार्ड बनवाना है,नाम को सही करना,राशन कार्ड को ऑनलाइन करवाना,बुजुर्ग व्यक्तियों के लिए पेन्शन कार्ड बनवाना या कोई समस्या के निस्तारण हेतु यह कैम्प लगाया गया।इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की यह सरकार आम जनता की सरकार है ग़रीब हो या कोई सबका पूरा सम्मान किया जा रहा है,किसी व्यक्ति को कैम्प ऑफ़िस तक ना आना पड़े या किसी दफ़्तर ना जाना पड़े इसी उद्देश्य से यह कैम्प जनता के पास लगाया गया है । नगर विधायक बत्रा ने बताया की ऐसे कैम्प भविष्य में भी लगाए जाएँगे।
इस अवसर पर भूपेंदर पाल,राजू पाठक,के.पी.सिंह,मयंक महंदिरत्ता,राहुल कुमार,अमित,सौरव आदि लोग मौजूद रहे।