रूड़की। रुड़कीं के मालवीय चौक के समीप गणेशपुर द्वार पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का आज अनावरण किया गया । नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने पूजा अर्चना कर गणेशपुर द्वार पर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगो ने शिरकत की और पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया।
इस बार कोरोना के कारण मूर्ति स्थापना कार्यक्रम सादगी के साथ मनाया गया। गणपति बप्पा मोरिया के जयकारों के साथ सादगी से भगवान श्री गणेश की प्रतिमा पूजा–अर्चना कर स्थापित की गई।
इस अवसर पर जगमोहन कपूर,रवि कपूर,पार्षद अंकित चौधरी,हरीश शर्मा,के.पी.सिंह,मयंक महंदिरत्ता,सुबोध चौधरी,प्रमोद,राहुल,संजय सेनी,मोहित,संजीव आदि लोग मौजूद रहे।