रूड़की।रोटरी क्लब ऑफ रूड़की के तत्वावधान में आज़ाद नगर चौक पर स्थित स्लम बस्ती में गरीब और असहायों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किए गए। आज रोटरी क्लब द्वारा कंबलों का वितरण मुख्य अतिथि नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गाया।
इस मौके पर नगर विधायक बत्रा ने कहा कि रोटरी क्लब के द्वारा समाज से जुड़े हर पहलू पर सेवा कार्य पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ किये जा रहे हैं। इस क्लब के किये गए कार्य सराहनीय हैं और पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।
कार्यक्रम में रोटरी क्लब रूड़की के अध्यक्ष रोटेरियन प्रफ़ेसर रजत अग्रवाल, क्लब सेक्रेटेरी डा.संगीता सिंह,कोषाध्यक्ष राधे श्याम गुप्ता, रोटेरियन विजय कुमार,प्रफ़ेसर सतेंद्र मित्तल,अनिल चड्ढा,पीयूष जिंदल आदि मौजूद रहे।