भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने नगर विधायक प्रदीप बत्रा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए ली राहत कार्यों की जानकारी।सोशल मीडिया के माध्यम से दूर दराज तक लोगों को मदद पहुँचाने के लिए की विधायक बत्रा की प्रशंसा।

रूड़की।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनसीधर भगत ने आज सुबह रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए कोरोना महामारी के दौरान राहत कार्यों की जानकारी ली। इस दौरान विधायक बत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को कोरोना के चलते कराये जा रहे सेवा कार्यो से अवगत कराया।

सोशल मीडिया के ज़रिए दूर दराज तक लोगों को मदद 

विधायक बत्रा ने इस विडीओ कानफ़्रेंसिंग के ज़रिए प्रदेश अध्यक्ष को अवगत कराया की कैसे वो ट्विटर,फ़ेस्बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से अब तक कई लोगों की मदद कर चुके है तथा उनको राहत सामग्री वितरित की गयी।विधायक बत्रा ने बताया कि दूर दराज के इलाक़ों में भी प्रत्येक व्यक्ति को राहत सामग्री दी गयी है।

कैम्प कार्यालय से फ़ूड पैकेट का वितरण

विधायक बत्रा ने प्रदेश अध्यक्ष को बताया की रोज़ाना उनके कैम्प कार्यालय से 1000 फ़ूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।कोई भूखा ना रहे इसी उद्देश्य के साथ वे कच्चा राशन,फ़ूड पैकेट हर दिन वितरण करा रहे हैं।

राहत सामग्री पर रखें विशेष नजर

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जरूरतमंदों को जो राशन तथा अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, उसपर विशेष नजर रखी जाए। सभी जरूरतमंदों तक राशन जरूर पहुंचे।उन्होंने कि किसी भी सार्वजनिक स्थान पर भीड़ न लगने पाए, इसके लिए कार्यकर्ता आगे आएं। क्‍योंकि कोरोना का संक्रमण भीड़ भाड़े या एक दूसरे से संपर्क में आने पर ही हो रहा है। इसके लिए सावधानी बरतने की जररूत है।

फिजिकल डिंस्टेंसिंग का मानक सुनिश्चित करें

प्रशासन के सहयोग से फिजिकल डिंस्टेंसिंग का मानक सुनिश्चित करें। इसके अलावा ऐसे डॉक्टरों की मोबाइल नंबर सहित सूची तैयार करें, जिससे लोग फोन के जरिए चिकित्सीय परामर्श ले सकें। लाकडाउन के चलते तमाम ऐसे लोग होंगे जिन्‍हें अपनी परेशानियों के लिए डाक्‍टर की जरूरत महसूस होती होगी। हमें ऐसे लोगों का विशेष ध्‍यान रखना होगा। विशेषज्ञ डाक्‍टरों से ऐसे लोगों को बेहतर सुझाव मिल सकता है। इससे जहां लोग अपनी परेशानियां बता सकेंगे। वहीं निशुल्‍क परामर्श मिलने से लोगों को राहत भी मिलेगी।

ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों को कराएं आरोग्य सेतु एप डाउनलोड

प्रदेश अध्‍यक्ष ने  कहा कि वह अधिक से अधिक लोगों के मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराएं। यह बड़े काम की है। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड होने के बाद लोगों को इससे लाभ मिलेगा। कोरोना संक्रमण से लोगों को मुक्ति मिल सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *