रूड़की।आज प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल रुड़की के पदाधिकारियों द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के नाम ज्ञापन नगर विधायक प्रदीप बत्रा को सौंपा गया।व्यापार मंडल ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन में अपनी सात माँगे रखी हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आवाहन किए गए की बिना काम के भी तनख्वाह देना लेकिन आपको भी हम व्यापारियों के लिए कुछ राहत देनी आवश्यक है। जैसे-
1 लोक डाऊन खुलने के बाद से छः महीने के लिए हमारी बैंक लिमिट्स पर कोई ब्याज न लिया जाए
2 लोक डाऊन खुलने के बाद दूकानदारौ को घरेलू दर पर ही बिजली के रेट लगायें जाये
3 लोक डाऊन खुलने के बाद से हमारे द्वारा जमा किए गए GST में से छः महीने का टैक्स हमें अपने व्यापार की क्षतिपूर्ति के रूप में दियाजाये
4 हमारे द्वारा लिए गए हाऊसिंग लोन की छ महीने की किस्त माफ की जाये
5 अनलाइन व्यापार पर कम से कम 10% करोना क्षतिपूर्ति टैक्स लगाया जायें
6 लोक डाऊन खुलने के बाद जो भी नयी फैक्ट्री लगाने के लिए व्यापारी आगे आये उसको दो साल का GST से मुक्त रखा जाये जिससेचायना के मुकाबले मे खड़े होने में मदद मिले
7 कसबो मे दुकाने करने वाले व्यापारीयौ को ट्रेनिंग दे कर कृषि से संबंधित आर्गेनिक सामान की पैकिंग पर सबसिडी दी जायें।
इस अवसर प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल रज़ि रुड़की के सदस्य नवीन गुलाटी,राम गोपाल कंसल,भारत कपूर,दीपक अरोड़ा,सन्नी नारंग,नितिन शर्मा,आदि मौजूद रहे।