देहरादून।आज देहरादून में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत से भेंट कर उन्हें कोरोना महामारी के दृष्टिगत रुड़की में चल रहे सहायता कार्यों के विषय में अवगत कराया,व मुख्यमंत्री राहत कोष में दान हेतु प्राप्त हुए रु 5 लाख के चेक को मुख्यमंत्री को सौंपा।आपको बता दें की विधायक बत्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की कैसे वो ट्विटर,फ़ेस्बुक आदि सोशल मीडिया के माध्यम से अब तक कई लोगों की मदद कर चुके है तथा उनको राहत सामग्री वितरित की गयी।
विधायक बत्रा ने बताया कि दूर दराज के इलाक़ों में भी प्रत्येक व्यक्ति को राहत सामग्री दी गयी है।विधायक बत्रा ने बताया की रोज़ाना उनके कैम्प कार्यालय से 1000 फ़ूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है।कोई भूखा ना रहे इसी उद्देश्य के साथ वे कच्चा राशन,फ़ूड पैकेट हर दिन वितरण करा रहे हैं।मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने विधायक बत्रा के द्वारा कराए जा रहे राहत कार्यों की सराहना की और ऐसे ही हर सम्भव मदद करते रहना का आवाहन किया।
वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनसीधर भगत के साथ आज विधायक बत्रा ने राशन किट का ज़रूरत मंद लोगों में वितरण किया।इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की ये हमारा कर्तव्य और संकल्प है की हम जो भी सक्षम लोग हैं वो किसी को भी भूखा ना रहने दें हमें समाज में अंतिम छोर के व्यक्ति को भी अपने साथ जोड़ना है तथा उसका हर सम्भव मदद कर उसकी परेशानी दूर करनी है।
इस अवसर पर रुड़की से भाई संजय सिंह भी उपस्तिथ रहे।