
रूड़की।आज चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार व रूड़की के कई होटेल कोरोना महामारी के रोकथाम के लिए प्रशासन हेतु अधिग्रहीत कर लिए गए हैं। आदेश अनुसार अधिग्रहण आदेश जारी होने के 24 घंटे के भीतर भवन,प्रशासन को उपलब्ध करना होगा।अधिग्रहण तत्समय से ही प्रभावी होगा।
मुख्य सचिव उत्तराखंड ने ज़िलाअधिकारी हरिद्वार को आदेश देकर COVID-19 के रोकथाम व अन्य अन्य किसी शासकीय आवश्यकता कि दृष्टिगत किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की सेवाय प्राप्त करने हेतु अधिग्रहीत किया गया है।