
रूड़की।कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर लागू किये गये लॉक डाउन में कोई भूखे पेट ना सोए कोई भूखा ना रहे. इसको लेकर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने अहम पहल की है. विधायक बत्रा ने हर जरुरतमंद तक भोजन पहुंचाने के लिये मोदी रसोई शुरू की गई है. जिसमे सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये कारीगरों से हर रोज हज़ारों भोजन के पैकेट तैयार कराए जा रहे है. जिनको सड़क किनारे रहने वालो. रोडवेज बस स्टेशन पर फसे यात्रियों हर भूखे व्यक्ति को भोजन मुहैया कराया जा रहा है.
इसी क्रम में आज विधायक बत्रा द्वारा उनके कैम्प कार्यालय पे ज़रूरतमंद लोगों को क़रीब 200 खाने के पैकेट बाँटे गए |आपको बता दें की इस वैश्विक महामारी में विभिन्न सामाजिक संगठन व एनजीओ भी युद्ध स्तर पर भोजन की व्यवस्था करने में लगे हुए हैं इन्ही में से प्रमुखता से काम कर रहे संगठन है राधा स्वामी सत्संग ब्यास,जो कि दोपहर की भोजन की व्यवस्था नियमित रूप से करा रहें है।विधायक बत्रा ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास संगठन की जमकर सराहना की और कहा की यह संगठन मानव सेवा ही माधव सेवा है इस सोच में विश्वास रखता है।
उन्होंने कहा कि रसोई का उद्देश्य लॉक डाउन अवधि के दौरान किसी को भी भूखे पेट सोने नही देना है. उनकी यह रसोई निरंतर चलती रहेगी. रूड़की में किसी को भी भूखे पेट सोने नही दिया जायेगा.इस मुश्किल की घड़ी में हम सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है. उनकी लोगो से अपील है की बस घरो में रहकर लॉक डाउन के नियमो का पालन करे.अपील करते हुए कहा कि सामर्थ्यवान लोग मदद के लिए आगे आकर पहल करें।
वहीं कल भी प्रातः अपने स्टाफ़ को भेज मंदिरों के बाहर बैठे लोगों को नाश्ते में लस्सी उपलब्ध करवाई।कोरोना वाइरस के ख़िलाफ़ लड़ाई में हम सभी की सुरक्षा में लगे उत्तराखंड पुलिस के जवानों या कहें कोरोना फ़ाइटर के लिए आज प्रातः लस्सी भिजवाई।विधायक बत्रा ने कहा की लाक्डाउन के जितने भी दिन है इन सभी दिनो में खाने के पैकेट,बिस्कुट ,जूस आदि का वितरण हर दिन किया जाएगा।इस विषय में उन्होंने कहा की सभी लोग जो भी ग़रीब,मज़दूर लोगों की मद्द करना चाहते हैं वे सभी लोग समान इत्यादि कंट्रोल रूम,रूड़की तहसील,बस स्टैंड के सामने जमा करा सकते है।
उन्होंने कहा कि लाक्डाउन का सभी पालन करें यह हमारी भलाई के लिए ही है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हमको हराना है तो हम सभी का धर्म है की हम सरकार के दिशा निर्देश का पालन करें। विधायक बत्रा ने राहगीरों को भरपेट भोजन,आटा,मास्क,सनिटीजेर,तथा सभी ज़रूरत का समान बाँट कर जो पुण्य का कार्य किया है उसकी सभी ओर सराहना हो रही है। वहीं उन्होंने कहा की उन्होंने सभी अधिकारियों तथा सफ़ाई कर्मचारियों को निर्देशित किया है की पूरे क्षेत्र में स्वछता का काम जारी रखा जाए और साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखा जाए।