रूड़की।आपको बता दें की रूड़की नगर की चिकित्सक डाक्टर वारिजा सिंह ने कोरोना से लड़ने वाले हमारे वीर योद्धा जिन्हें हम कोरोना वार्रियरस के नाम से भी जानते है जैसे की हमारे पोलिस,डाक्टर,सफ़ाई कर्मचारी,खाना दान करने वाले इत्यादि लोग उनके लिए एक कविता “कोरोना के विरुद्ध,प्रण है जंग करेंगे” नामक कविता समर्पित की है। आपको बता दें की इसका लेखन व संगीत उन्होंने ही दिया है।डाक्टर वारिजा बहुमुखी प्रतिभा की धनी है। उन्होंने कई बड़े मंच पे अपनी कविताओं के माध्यम से रूड़की नगर का नाम रोशन किया है।