रूड़की। रामनगर की सड़कों के सौंदर्यीकरण पर काम शुरू कर दिया है। फिलहाल पांच सड़कों को हरी झंडी दिखा दी है। इसके अलावा आम लोगों की सहूलियत के लिए सड़कों के किनारे फूटपाथ बनाया जाएगा।आज सुबह नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इसी सम्बंध में नयी कचहरी रोड,अशोक मार्ग रोड का जायज़ा लिया।
विधायक बत्रा ने बताया की जहाँ जहाँ कूड़ादान लगा है उसको स्थानांतरित कर वहाँ साफ़ सफ़ाई करवाके रोड के किनारे आर.सी.सी टाइल्स से निर्माण कर सड़कों का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। यह कार्य देहरादून व अन्य बड़े शहर के तर्ज़ पे कराया जा रहा है। प्रोजेक्ट में राहगीरों की सुविधा का विशेष ध्यान दिया रखा गया है। सभी सड़कों के फुटपाथ की चौड़ाई एक समान रखने का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,पी.डब्लू.डी के अधिकारी,के.पी.सिंह,सतेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।