रूड़की। नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में आज सुबह को शहर में शांतिपूर्ण रैली निकाली। रैली नेहरु स्टेडीयम से मैन बाज़ार होते हुए सिवल लाइनस पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया। वक्ताओं ने कहा कि विधेयक धार्मिक पहचान के आधार पर पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में उत्पीड़न के शिकार हुए अल्पसंख्यकों की पीड़ा को समाप्त करेगा। भारतीयता के विचार में शरणार्थी की सहायता की एक लंबी परंपरा रही है। इसे सरकार ने आगे बढ़ाने का काम किया है। कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध की आड़ में देश विरोधी ताकतों द्वारा छात्रों को गुमराह कर देश भर में अराजकता का माहौल खड़ा किए जाने के प्रयास की निंदा की। कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर, बैनर, तख्ती लेकर भारत माता की जयकारा लगाते घुसपैठियों से आजादी, वामपंथ से आजादी, देशद्रोह से आजादी की मांग की।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,रूड़की मेयर गौरव गोयल,सुशील त्यागी,संजय अरोड़ा,सुबोध कुमार,गगन आहूजा,दिनेश पाल,नवीन गुलाटी,शक्ति राणा,सचिन कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।