रूड़की। आज चिकित्सा प्रबंधन समिति,राजकीय संयुक्त चिकित्सालय रुड़की में समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। इसमें सभी सदस्यों ने साथ अस्पताल के रखरखाव,संचालन सम्बन्धी और कैसे अत्याधुनिक बनाया जाए इन सभी विषयों पर चर्चा की।
सभी सदस्यों ने एक स्वर में कहा की आम जन को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सरकार का ध्येय है और हम इस ओर निरंतर प्रयासरत हैं।
आपको बता दें की इस बैठक में मौजूद नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधायक निधी से अस्पताल को सी.आर्म मशीन देने का एलान किया। कमर, कूल्हे व शरीर के अन्य हिस्सों की जटिल आर्थोपेडिक सर्जरी के लिए अब मरीजों को दिल्ली की अस्पताल का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।बहुत जल्द अब रूड़की के सरकारी अस्पताल में सी-आर्म मशीन के जरिये दूरबीन सर्जरी शुरू होने जा रही है।
इस मशीन की खासियत यह है कि शरीर में हुए हर तरह के फ्रैक्चर यानी किसी भी हिस्से की हड्डी टूटने या फटने पर बगैर प्रभावित हिस्से को खोले आसपास के स्थान से होल करके रॉड या प्लेट को आसानी से डालकर हड्डी को कम समय में जोड़ा जा सकेगा। बच्चों व बुजुर्गो को इस मशीन से सबसे ज्यादा फायदा होगा। कई बार बच्चों के हाथ या पैर में फ्रैक्चर हो जाने पर उस हिस्से को खोलकर रॉड या प्लेट डालने में मुश्किल का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब सी-आर्म मशीन के जरिये बगैर किसी तकलीफ के जख्म वाले स्थान को खोले बगैर आसानी से रॉड या प्लेट डालकर हड्डी को जोड़ा जा सकेगा। अभी तक अस्पताल में इस तरह की सर्जरी या तो हाथ से मैन्युअल तरीके से की जाती थी या फिर ज्यादा जटिल होने पर मरीज को दिल्ली के लिए रेफर कर दिया जाता था।रूड़की सिवल अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय कंसल ने बताया कि सी-आर्म मशीन के बहुत जल्द सर्जरी शुरू कर दी जाएगी।
वहीं नगर विधायक बत्रा ने कहा की कमर व कूल्हे की हड्डी या बच्चों के हाथ-पैर की हड्डी टूटने पर अब उस स्थान को खोले बगैर सी-आर्म मशीन के जरिये रॉड या प्लेट को डालकर आसानी से सर्जरी को अंजाम दिया जा सकेगा। अब इस तरह की सर्जरी के लिए मरीजों को दिल्ली नहीं जाना होगा।
इसके अलावा इस बैठक में आँखो के ऑपरेशन इत्यादि के लिए एक नए ऑपरेशन थीयटर का भी उद्घाटन जल्द होने की घोषणा हुई।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,जोईनट मैजिस्ट्रेट नमामी बंसल,सीएमओ डाक्टर सरोज नेथानी, सीएमएस डाक्टर संजय कंसल,डाक्टर महेश खैतान,डाक्टर रितु खेतान,नवीन गुलाटी,अतिन कौशिक,मयंक महंदिरत्ता आदि मौजूद रहे।