देहरादून। देश के सभी राज्यों की विधानसभा और विधान परिषदों के पीठासीन अधिकारियों के 17 से 21 दिसंबर तक दून में होने वाले अखिल भारतीय सम्मेलन का आज आगाज हुआ। सम्मेलन के दौरान पीठासीन अधिकारी उत्तराखंड की लोकसंस्कृति से भी रूबरू होंगे। इसके लिए संस्कृति विभाग को निर्देशित किया गया।
सम्मेलन में सभी राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव, विधान परिषदों के सभापति, उपसभापति भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने की। सम्मेलन में 21 राज्यों के विस अध्यक्ष और चार राज्यों की विधान परिषदों के सभापति, 20 राज्यों के विस उपाध्यक्षों की मौजूदगी रही। राज्यसभा के सभापति भी सम्मेलन में शिरकत करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मेलन स्थल के अतिरिक्त अतिथियों के आवास, यात्रा मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य मसलों पर अधिकारियों से चर्चा कर जरूरी निर्देश दिए। आपको बता दे कि सम्मेलन के दौरान 17 से 19 दिसंबर तक अतिथियों को आसपास के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। 19 दिसंबर को अतिथि ऋषिकेश में गंगा आरती, योग प्रदर्शन व सांस्कृतिक कार्यक्रमों सम्मिलित होंगे। 20 दिसंबर को उनका मसूरी, हरिद्वार, ऋषिकेश के भ्रमण का कार्यक्रम प्रस्तावित है।
सूचना विभाग उत्तराखंड के सांस्कृतिक विकास, दर्शनीय व पर्यटन स्थल, हस्तशिल्प, महत्वपूर्ण विकास संबंधी योजनाओं की प्रदर्शनी सम्मेलन स्थल पर लगाई गयी। संस्कृति विभाग की ओर से गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोकसंस्कृति से अतिथियों को रूबरू कराने के मद्देनजर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।