गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर नगर निगम द्वारा स्वछ सर्वेक्षण 2020 के लिए जनजागरूकता अभियान का किया आग़ाज़। रूड़की को दोबारा स्वछता में नम्बर-1 बनाना है लक्ष्य।

रूड़की।आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वी जयंती के अवसर पर नगर निगम रूड़की द्वारा स्वछ सर्वेक्षण 2020 के लिए जनजागरूकता अभियान का आग़ाज़ किया गया। रूड़की को दोबारा स्वछता में नम्बर-1 शहर बनाना है लक्ष्य।

आपको बता दें की आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने पांचवें वार्षिक स्वच्छता सर्वेक्षण ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (एसएस 2020)’ की शुरुआत की।स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 टूलकिट, स्वच्छ नगर ऐप और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस युक्त एमएसबीएम ऐप भी शुरू की गईं.

इस साल की शुरुआत में, सरकार ने स्वच्छता पर सेवा स्तरीय प्रदर्शन की निरंतर निगरानी के साथ शहरों के ज़मीनी प्रदर्शन को बरकरार रखने के मुख्य उद्देश्य के साथ स्वच्छ सर्वेक्षण लीग 2020 (एसएस लीग 2020) की शुरुआत की थी.

आवास और शहरी मामलों के मंत्री मदन कौशिक ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 (एसएस 2020) का शुभारंभ किया. स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के लिए मुख्य फोकस क्षेत्र हैं:

• अलग-अलग कचरा जमा करना और प्रोसेसिंग स्थल तक उसे बनाए रखना

• गीले कचरे की प्रसंस्करण सुविधाओं की क्षमता का उपयोग करना

• गंदे पानी की सफाई एवं पुनः उपयोग करना

• तीन सिद्धांतों का पालन करनाः घटाना, पुनः उपयोग करना, पुनर्चक्रण

• ठोस कचरा आधारित वायु प्रदूषण कम करना

• अनौपचारिक कचरा बीनने वालों की सामाजिक स्थिति को ऊपर उठाना

• जीईएम के माध्यम से प्राप्ति को बढ़ावा देना

• कार्रवाई में तेजी लाने हेतु अलग से गंगा शहरों का आकलन करना

• टेक्नोलॉजी आधारित निगरानी को जोड़ना

इस अवसर पर आवास और शहरी मामलों के मंत्री मदन कौशिक,रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,नगर निगम मुख्य नगर आयुक्त नूपुर वर्मा,सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा०विक्रांत सिरोही, पूर्व झब्रेडा नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी,मयंक गुप्ता,गौरव गोयल,अजय सिंघल,सुशील त्यागी,भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष सागर गोयल,श्यामवीर सेनी,चौधरी धीर सिंह,जे.पी शर्मा आदि लोग मौजूद रहे ।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *