गांधी जयंती पर केंद्रीय विद्यालय बी.ई.जी एवं सी रूड़की में ‘फिट इंडिया प्लागिंग रन’ हुई आयोजित। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने राष्ट्रपिता को नमन कर अपने देश और क्षेत्र को कचरा मुक्त करने का लिया संकल्प।

रूड़की। आज 2 ऑक्टोबर यानी गांधी जयंती पर केंद्रीय विद्यालय बी.ई.जी एवं सी,रूड़की में ‘फिट इंडिया प्लागिंग रन’ हुई आयोजित। नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धासुमन अर्पित करे.

नगर विधायक बत्रा ने कहा कि इससे (प्लागिंग) हम न केवल अपनी सेहत का ख्याल रखेंगे बल्कि धरती माँ की सेहत की भी रक्षा कर सकेंगे. इस अभियान से लोगों में फिटनेस के साथ-साथ स्वच्छता को लेकर भी जागरूकता बढ़ रही है.

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती के अवसर पे कहा की जय जवान जय किसान’ के उद्घोष से देश में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर शत-शत नमन. उन्होंने बताया कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की जयंती के अवसर पर खेल मंत्रालय ‘फिट इंडिया प्लागिंग रन’ (Fit India Plogging Run) का आयोजन हो रहा है. उन्होंने सभी नगर वसियों के लोगों से इसमें हिस्सा लेने और रास्ते में पड़े कचरे को उठाने की अपील की.

आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आकाशवाणी पर प्रसारित ‘मन की बात’ कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा, ‘फिट इंडिया प्लागिंग रन के तहत दो अक्टूबर को दो किलोमीटर प्लागिंग दौड़ का कार्यक्रम पूरे देशभर में होने वाला है. दो अक्टूबर को शुरू होने वाले इस अभियान में हम सभी दो किलोमीटर तक जागिंग करें और रास्ते में पड़े प्लास्टिक कचरे को भी जमा करें. ’

उल्लेखनीय है कि दौड़ते दौड़ते कचरे को जमा करना और सफाई करने के अभियान को ‘प्लागिंग’ कहते हैं.

इस अवसर पर केंद्रीय विध्यालय क्रमांक०1 बी.ई.जी एवं सी,रूड़की के सभी छात्र छात्राएँ,प्रधानाचार्य,अध्यापकगण आदि लोगों ने भड़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *