रूड़की। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150वी जयंती के अवसर पर “गांधी संकल्प यात्रा” के माध्यम से हरिद्वार संसदीय क्षेत्र के स्वच्छता जागरूकता अभियान को भारत सरकार में कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने संबोधित किया।
इस अवसर पर हज़ारों कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा में प्रतिभाग किया।उन्होंने गांधी जी के सिद्धान्तों पर चलते हुए स्वस्थ, स्वच्छ एवं समृद्ध भारत के निर्माण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा की गांधी जी का जीवन ही उनका संदेश है, उनके जीवन वृतान्त तथा अनुभवों को पढ़कर उनसे मिली सीख को अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
आपको बता दें की उत्तराखंड रामपुर तिराहा से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक मानव संसाधन विकास मंत्री नारसन बॉर्डर पहुंचे जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ में स्वागत किया गया डॉ रमेश पोखरियाल निशंक के द्वारा डेढ़ किलोमीटर की पदयात्रा नारसन बॉर्डर से शुरू की गई।
इस अवसर पर रूड़की विधायक प्रदीप बत्रा,संजय गुप्ता लकसर विधायक,देशराज कर्णवाल विधायक ,चौधरी कुलबीर सिंह,अमन त्यागी,डॉ मधु सिंह, ज़मीर हसन अंसारी, अनीस अहमद, अनिल शर्मा , शोभित गौतम , सरफराज अहमद, सतन्द्र राणा आदि मौजूद रहे ।