रूड़की।आज दिनांक 6 अगस्त 2019 को भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान “संगठन पर्व” को गति देने के लिए नगर विधायक श्री प्रदीप बत्रा के कैंप कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें शहर के सम्मानितगण ने भारी संख्या में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
इसी कार्यक्रम में कोंग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मंडी अध्यक्ष प्रमोद जौहर ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्होंने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में किसी लोभ लालच में नहीं आया हूँ। मुझे कोई पद की लालसा नहीं है। जो भी पार्टी कहेगी उस कार्य पे में खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।
प्रमोद जौहर ने कहा की मैं नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने नेत्रत्व में काम करूँगा। उनके दिशा अनुसार जो भी पार्टी मुझसे कहेगी में उसपे खरा उतरने की पूरी कोशिश करूँगा।
आपको बता दें की प्रमोद जौहर रूड़की कोंग्रेस में एक बहुत बड़ा नाम है। इनके जाने से कांग्रेस को कितनी शती पहुँचेगी ये तो आने वाला वक़्त ही बताएगा।
इस अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा,विनय कुमार रोहेला(प्रदेश उपाध्यक्ष),जयपाल चौहान(ज़िला अध्यक्ष),आदेश सेनी,सुनील साहनी,अरविंद गौतम,अनिल अरोड़ा(ज़िला सदस्यता प्रमुख),डा०बीएल अग्रवाल(संयोजक,सदस्यता अभियान),कल्पना सेनी,सागर गोयल(ज़िला अध्यक्ष,युवा मोर्चा),संजय अरोड़ा,मयंक गुप्ता,नवीन गुलाटी,भरत कपूर,अजय सिंघल,गौरव गोयल,गौरव चौधरी,माँगेराम,सुशील त्यागी,शोभाराम प्रजापति,श्यामवीर सेनी,राखी चंद्रा,अभिषेक चंद्रा आदि लोग मौजूद रहे।