नगर निगम की लचर सफ़ाई व्यवस्था पे भड़के विधायक प्रदीप बत्रा,अधकारियों की ली क्लास, नगर निगम में बैठक ली दिए कड़े निर्देश।जानिए सभी मुद्दे जिनपे आज बैठक में चर्चा हुई……

रूड़की। कांवड मेले के बाद सफाई व्यवस्था तथा बरसात के मौसम के मद्देनजर एक मिटिंग का आयोजन नगर निगम, रुड़की में किया गया। जिसमें नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा नगर निगम के समस्त अधिकारियांे के साथ मिटिंग में निम्न निर्देेष प्रदान किये गये।

 

  •  कांवड मेले के बाद पार्को पर पसर रही गंदगी को तत्काल साफ कर स्प्रे किया जाए। विभिन्न कालोनियों में खाली प्लाटों पर जम रहा पानी की निकासी की व्यवस्था जाए जिससे बरसात के दौरान वहां पर पानी जमा न हो तथा मच्छर का लारवा पनपने से बचा सके। विषेशकर गोविदनगर में पानी भराव की समस्या से तत्काल निजात दिलने के निर्देष दिये गये ।

 

  • कालोनियों में हो रहे गढ्ढों व टूटे हुए चैनलों को रिपेयर करने हेतु छोटे बजट के माध्यम से कार्यो को पूरा करने के निर्देष दिये।

 

  •  नगर निगम के ठेकेदारांे को जो भी कार्य दिया जाए उसकी समय सीमा तय की जाए अन्यथा उक्त ठेका अन्य किसी को स्थानांतरित किया जाए, जिससे षहर के विकास कार्यो को समय से पूरा कराया जा सके।

 

  •  नगर निगम द्वारा षहर में जो भी नाला बनाए जाने प्रस्तावित किये जाए उनका मौके पर जाकर पानी की निकासी की ड्राईंग बनाने के उपरांत ही उसका इस्टीमेट किया जाए। तथा नालों को सी0सी0 का बनाए जाए जिससे उसमें सिल्ट जमा होने से बचा जा सके।

 

  • षहर में विभिन्न सड़कों पर गड्डोें की स्थिति पर निर्देषित करते हुए  विधायक बत्रा ने कहा कि एक ही बार में प्लांट को मंगवाकर षहर की एस0डी0बी0सी0 सड़कांे के गढ़ढों को भरा जाए जिससे एक ही बार में कार्यो को पूर्ण कराया जा सके तथा ए0डी0बी0 की आठ लाख की बचत से टूटे चैम्बरों को पुनः तत्काल रिपेयर किया जाए।

 

 

  • काषीपुरी बारात घर का रंगरोगन कर जनता के लिये खोला जाए तथा नगर निगम से ही उसकी बुकिंग व्यवस्था की जाए। जिससे वहां पर जनता को षादी व अन्य कार्यो को आयोजित करने की जगह उपलब्ध हो सके।

 

 

  • सफाई गैंग व्यवस्था पर अधिकारियांे को निर्देषित करते हुए कहा कि हाईवे के दोनों किनारों रामनगर से रामपुर चंुगी वाला नाला एंव सपना पुलिया वाला नाला को सफाई गैंग द्वारा प्राथमिकता के पर साफ कराया जाए।

 

  • कूडें की स्थिति पर जानकारी लेते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने निर्देषित किया कि हाईवें के किनारों पर रखे कूडेदानों को दिन की षुरूआत में प्राथमिकता से उठाया जाए जिससे षहर की छवि को अच्छा रखा जा सकेे। इसी के साथ साथ कूडेंदानों के स्थानों पर फर्ष की व्यवस्था करते हुए कूडेदानों को उस पर रखा जाए जिससे वहां पर फैली जाने वाली गंदगी को रोका जा सके तथा जहां पर जर्जर हालत में कूडेदान रखे हुए है उनके स्थान पर नये कूड़ेदान रखे जाए।

आज की सम्पूर्ण बैठक में हुई चर्चाआंे एंव कार्यो को अगली मिटिंग में प्रगति रिपोर्ट के साथ अधिकारियांे को उपस्थित होने की बात कही। जिससे षहर के किसी भी प्रकार के विकास कार्यो में बाधा न पड़ें।

इस अवसर पर पी0सी0 डाडरियाल, नगर आयुक्त, चन्द्रकांत भट्ट, सहायक नगर अधिकारी, जेई जगदीष अरोरा, जेई नरेष कुमार सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी विक्रांत सिरोही, सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित चैधरी, मनसा नेगी, मृदुल समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *