
रूड़की। रूड़की निवासी तनवीर सिंह ने पी.सी.एस परीक्षा में अव्वल आके पूरे क्षेत्र ना नाम रोशन किया है,इनके उज्जवल भविष्य के लिए बहुत बहुत शुभकामनायें,यह कहना है शहर विधायक प्रदीप बत्रा का जिन्होंने रूड़की के इस होनहार को अपने निवास पे सम्मान दिया और पूरे परिवार को बधाई दी।
तनवीर सिंह ने भी कहा की अपनी सफलता के पीछे का कारण वह अपने परिवार के विश्वास और माता के आशीर्वाद को मानते हैं ।उन्होंने कहा कि बचपन से ही उनका सपना इसी लाइन में जाने का रहा है जो आज साकार हो गया है।
उन्होंने बताया कि युवाओं को सही दिशा में मेहनत पर भरोसा करना चाहिए। पढ़ाई के लिए कोई समय तय नहीं है, इसलिए जब भी मौका मिले मन लगाकर पढ़ाई करें। वह अपनी सफलता का सारा श्रेय गुरु के साथ ही माता-पिता के आशीर्वाद और अपने परिवार को देते हैं।