रूड़की। आज रुड़की स्तिथ बासुदेवलाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर के स्थापना दिवस के अवसर पर नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने विधायक निधि से बने कक्ष को विद्यालय को समर्पित कर बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।
विधायक बत्रा ने 7 लाख की लागत से निर्मित कक्ष को सभी बच्चों को समर्पित किया।उन्होंने कहा कि इससे विध्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को अपने छोटे-बड़े कार्यक्रमों को करने में आसानी होगी।
इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना से सबका मन मोह लिया। बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम से पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा।
इस अवसर पर भाजपा महासचिव नरेश बंसल ने इस कक्ष के लिए पूरे विध्यालय के छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दीं।
इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधन समेत सभी छात्र छात्रायें व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।