
रुड़की। मानव कल्याण मंच रुड़की के तत्वावधान में आज स्थानीय सभागार में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। मंच के पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के प्रतिभाशाली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने सामाजिक, शैक्षिक एवं राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर अपने विचार रखते हुए तार्किक दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। उनके जोश और ऊर्जा ने पूरे वातावरण को प्रेरणादायी बना दिया। निर्णायक मंडल द्वारा प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन कर श्रेष्ठ वक्ताओं को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि—
“वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ विद्यार्थियों की बौद्धिक क्षमता को निखारने और व्यक्तित्व निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास और संवाद-कौशल का विकास ही राष्ट्र निर्माण की सशक्त नींव है।”
विधायक ने प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र प्रदान किए। इसके साथ ही अलंकरण समारोह में समाज सेवा, शिक्षा, चिकित्सा और सांस्कृतिक क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया।
समारोह में विभिन्न गणमान्यजन, शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे। सभी ने मानव कल्याण मंच की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में नई चेतना का संचार करते हैं।
इस अवसर पर मनोज गोयल,जलज गौड़,जगपाल सिंह सैनी,एस के महेश्वरी,आदित्य गोयल मौजूद रहे।