नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जन्मदिन बना सेवा और समर्पण का अद्भुत उदाहरण,रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

रक्तदान शिविर के साथ मनाया गया नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जन्मदिन, 75 यूनिट रक्त एकत्र — सेवा और समर्पण का बना अद्भुत उदाहरण

रुड़की। नगर विधायक प्रदीप बत्रा का जन्मदिन आज सेवा और जनकल्याण को समर्पित रहा। इस अवसर पर उनके सेवा केंद्र पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 75 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो ज़रूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा।

कार्यक्रम में सुबह से ही कार्यकर्ताओं और समर्थकों का तांता लगा रहा। विधायक बत्रा का जन्मदिन धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। समर्थकों ने विधायक को फूलमालाओं से स्वागत कर हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। विधायक प्रदीप बत्रा ने इस अवसर पर कहा कि – “रक्तदान महादान है, इससे बड़ा कोई उपहार या पुण्य कार्य नहीं हो सकता। जन्मदिन के दिन रक्तदान शिविर आयोजित करना मेरे लिए सबसे बड़ी खुशी है।”

उन्होंने आगे कहा कि राजनीति का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्ति नहीं, बल्कि समाज सेवा और मानवता की भलाई होना चाहिए। इसी सोच को आगे बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

इस मौके पर मयंक मेहंदीरत्ता,के.पी. सिंह, चन्द्रकांत शर्मा, अमित पाटिल, विक्रान्त बर्मन, राहुल चान्दना, निशांत राणा, राजन पाठक, शिवम गोयल, अर्जून सिंह, समीर जाफरी एवं मोनू सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सभी ने विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएँ दीं और उनके नेतृत्व में समाजसेवा के कार्यों को और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया ।

जन्मदिन के अवसर पर किया गया यह आयोजन न केवल जनकल्याणकारी साबित हुआ, बल्कि इसने शहरवासियों के लिए सेवा और समर्पण की प्रेरणा भी दी।