विकास और आस्था का संगम: विधायक प्रदीप बत्रा ने किया रामनगर रामलीला ग्राउंड में इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का निरीक्षण

रुड़की । क्षेत्रीय विधायक प्रदीप बत्रा ने आज रामनगर रामलीला ग्राउंड में चल रहे इंटरलॉकिंग टाइल्स कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यस्थल पर पहुंचकर स्वयं टाइल्स की गुणवत्ता परखी और अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा होना चाहिए।

विधायक बत्रा ने कहा कि रामलीला ग्राउंड केवल सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन का केंद्र ही नहीं है, बल्कि यह हमारी सनातन परंपराओं और भगवान श्रीराम के प्रति अटूट आस्था का प्रतीक भी है। ऐसे पवित्र स्थल का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य क्षेत्रवासियों की सुविधा और श्रद्धा दोनों को और मजबूत करेगा।

निरीक्षण के दौरान विधायक ने उपस्थित जनसमूह से संवाद करते हुए आश्वस्त किया कि सरकार और जनप्रतिनिधि जनता की सुविधाओं के लिए लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर रामनगर के पार्षद पंकज सतीजा, रामलीला समिति के सम्मानित पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और विधायक बत्रा का स्वागत किया।