
रुड़की। आशीर्वाद एन्क्लेव में सीसी द्वारा सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ नगर विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा किया गया। यह परियोजना सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों और क्षेत्र के समग्र विकास के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
इस अवसर पर विधायक बत्रा द्वारा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो तथा कार्य को शीघ्र पूर्ण किया जाए, ताकि स्थानीय निवासियों को इसका शीघ्र लाभ मिल सके।
शुभारंभ अवसर पर पंडित आचार्य रजनीश, वार्ड पार्षद राकेश गर्ग , मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल सहित क्षेत्र के सम्मानित देवतुल्य निवासी मौजूद रहे।
यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों को बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।